#Haryana #DushyantChautala #CropPayment
हरियाणा में अब किसानों को 72 घंटे के बजाय 48 घंटे में फसल भुगतान का पैसा दिया जाएगा। यह एलान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया। उन्होंने कहा कि किसानों को आई-फार्म का इंतजार नहीं करना होगा। जैसे ही फसल का मंडी से एग्जिट पास बनेगा, उसके 48 घंटे में किसानों के खातों में पैसे आ जाएंगे। चौटाला शनिवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।